पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15898 मरीज बढ़े, अब तक देश में 4.11 लाख केस; दिल्ली में 3 दिन में 9 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले - achhinews

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Post Top Ad

Blossom Themes

Saturday, 20 June 2020

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15898 मरीज बढ़े, अब तक देश में 4.11 लाख केस; दिल्ली में 3 दिन में 9 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले

देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 4 लाख 11 हजार 733मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ 8 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 3 से 4 लाख हो गया। देश में 12जून को मरीजों की संख्या 3 लाख हुई थी, जो शनिवार (20 जून) कोबढ़कर 4 लाखपार कर गई। शनिवार को रिकॉर्ड15898 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

उधर, दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में तीन दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले बढ़े। शनिवार को रिकॉर्ड 3630 पॉजिटिव सामने आए। इससे पहले 19 जून को 3137 और 18 जून को 2877 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कल रिकॉर्ड 77 मौतें भी हुईं।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
20 जून 15898
19 जून 14721
18 जून 13826
17 जून 13107
13 जून 12031

सिर्फ 8 दिन में एक लाख मरीज बढ़े

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार रात को संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया। सिर्फ 8 दिन में ही कोरोना मरीज 3 से 4 लाख हो गए। 13 जून को संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार हुई थी।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:राज्य में शनिवार को 142 मरीज मिले।इंदौर में 42 और भोपाल में 20 नए मामले सामने आए। वहीं देवास में 14, जबलपुर में 6 और ग्वालियर में 8 मरीज मिले।इनमें भाजपा के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी शामिल हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4288हो गई।

फोटो भोपाल के जेपी अस्पताल की है। भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, उनकी पत्नी और छोटे भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए। राज्यसभा चुनाव के दौरान वे कई विधायकों के संपर्क में आए थे। इसके बाद शनिवार को 6 विधायकों ने टेस्ट कराए।

महाराष्ट्र: शनिवार को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 3874 मरीज मिले, जबकि 160 की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,28,205 हो गई। वहीं, इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5984 हो गया।मुंबई में 1197 मामले सामने आए, जबकि 136 मरीजों ने दम तोड़ा।

यह फोटो मुंबई की है। यहां घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।महाराष्ट्र में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,874 संक्रमित मिले।

उत्तरप्रदेश: राज्य में शनिवार को कोरोना के 541 मरीज मिले, जबकि 22 लोगों ने दम तोड़ा। हापुड़ में 65, कानपुर में 55, गाजियाबाद में 35, लखनऊ में 27, मेरठ में 19, जौनपुर में 16 संक्रमित मिले।प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 14048 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5 लाख 42 हजार 972टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह फोटो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां दूसरे राज्यों से श्रमिकों और प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 35 लाख से ज्यादा प्रवासी अपने घर लौट चुके हैं।

राजस्थान:राजस्थान में शनिवार को 381 केस सामने आए, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई।भरतपुर में 71,जोधपुर में 56, जयपुर में 44, धौलपुर में 40, सिरोही और चूरु में 18-18, जालौर में 12, बीकानेर में 11मरीज मिले। राज्य में निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराने परमरीज को 2200 रुपए ही देने होंगे।

बिहार: राज्य में शनिवार को213 कोरोना पॉजिटिव मिले।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पटना में 23, मधुबनी में 16, मुंगेर में 9, सीवान में 7, भागलपुर में 4, कटिहार में 20, समस्तीपुर में 15, दरभंगा में 11, मुजफ्फरपुर में 5 मरीज मिले। राज्य में अब तक इस वायरस से 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह फोटो पटना के खेतान बाजार की है। यहां अब बाजार खुल गए हैं। लोगों की फुटपाथ पर लगी दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली के अशोक नगर की है। संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी में 300 से ज्यादा कोविड सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा, कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया है।


source /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-june-21-127432320.html

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot