शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, चार दिन में 10 आतंकी ढेर - achhinews

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Post Top Ad

Blossom Themes

Saturday, 20 June 2020

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, चार दिन में 10 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुरू किया गया संयुक्त ऑपरेशनअभी जारी है। सेना ने ट्वीट किया- ‘ऑपरेशन लकिरपुर में जारी है। एक आतंकी को मार गिराया गया है। मौके से हथियार बरामद किए गए हैं।’ चार दिन में अब तक 10 आतंकी मारे जा चुके हैं।

शनिवार कोपाकिस्तानी ड्रोन को शूट किया गया

एक दिन पहलेजम्मू-कश्मीर के कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर दिया था। पाकिस्तान की तरफ से इस ड्रोन के जरिए आतंकियोंको हथियार भेजे गए थे। इसमें एक अमेरिकी राइफल, दो मैग्जीन और दूसरे हथियार थे। ये कंसाइनमेंट किसी अली भाई के नाम पर आया था।ये भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर था। बीएसएफ के जवान ने 9 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया।

21 दिन में 12 एनकाउंटर
1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।
18-19 जून: अवंतीपोरा और शोपियां में आठ आतंकवादीमारे गए।
21 जून: शोपियां में एक आतंकी ढेर।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सीआरपीएफ शोपियां में सर्च अभियान में जुटी है। (फाइल फोटो)


source /national/news/encounter-underway-in-jammu-kashmir-lakirpur-area-of-kulgam-between-terrorists-and-security-forces-127432326.html

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot