आइए पढ़ते हैं- देश-दुनिया में कल क्या हुआ और आज क्या हो सकता है। अगर आप व्यस्तता की वजह से कल की खबरों को मिस कर गए हैं और आज की संभावित बड़ी खबरों को जानना चाहते हैं तो पढ़िए मार्निंग ब्रीफिंग...
पहले जान लेते हैं आज के दिन किन बातों पर नजर रहेगी...
- सुशांत मामले में सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच सकती है। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार का बयान पहले दर्ज होगा।
- एजीआर मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रही। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावना है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर सकते हैं।
- राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ सदस्यों की दिल्ली में बैठक होगी।
- पंडित जसराज का अंतिम संस्कार होगा। पंचतत्व में विलीन होंगे सुरों के रसराज, पार्थिव शरीर न्यू जर्सी से मुंबई लाया गया है।
- कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सरकारी बस सेवाएं शुरू होने की संभावना है। ई-पास की भी जरूरत नहीं होगी।
- कोर्ट की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण मामले की भी सुनवाई होगी।
- चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी।
आज की बात पूरी हुई, अब पढ़ते हैं बीते हुए कल की महत्वपूर्ण खबरें...
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई के पास
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कल यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा "निष्पक्ष जांच के जरिए सही बातें सामने आएंगी तो, निश्चित ही उन बेकसूरों को इंसाफ मिलेगा, जो बदनाम करने की कैंपेन के शिकार हुए हैं। सीबीआई जांच के फैसले से पिटीशनर (रिया) को भी न्याय मिल पाएगा, क्योंकि उन्होंने खुद भी इसकी मांग की थी।" सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। पढ़े पूरी खबर
- कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एजेंसी बनेगी, बेरोजगारों को फायदा मिलेगा
केंद्रीय कैबिनेट ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करवाने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाने की मंजूरी दी है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होने से नौकरी तलाश रहे युवाओं को फायदा होगा। कॉमन एंट्रेस टेस्ट की मेरिट लिस्ट 3 साल के लिए वैलिड रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट अपनी योग्यता और प्राथमिकता के हिसाब से अलग-अलग सेक्टर में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे भर्तियां, सिलेक्शन और जॉब प्लेसमेंट आसान होगा। समाज के उन तबकों का जीवन आसान होगा जो कम सुविधाओं के साथ रह रहे हैं। पढ़े पूरी खबर
- रिलायंस ने ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनी नेटमेड्स को खरीदा
मुकेश अंबानी ने अपने रिटेल कारोबार के लिए एक बड़ी डील की है। उनकी कंपनी रिलायंस रिटेल ने डिजिटल फार्मा मार्केट प्लेस नेटमेड्स के मेजॉरिटी शेयर को खरीद लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपए दिए। रिलायंस ने विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जिन्हें सामूहिक रूप से नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है। पढ़े पूरी खबर
- माली में सेना ने तख्तापलट किया, राष्ट्रपति कीता ने इस्तीफा दिया
पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। विद्रोही सैनिकों ने तख्तापलट करते हुए राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को गन पॉइंट पर गिरफ्तार किया है। राष्ट्रपति ने इसके बाद अपना इस्तीफा देते हुए संसद भंग कर दी। उन्होंने कहा कि वह खून खराबा नहीं चाहते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। माली में राष्ट्रपति को हटाने के लिए कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे थे। पढ़े पूरी खबर
- फेसबुक ने कहा- ट्रम्प ने नफरत वाला भाषण या गलत जानकारी पोस्ट की तो उसे डिलीट कर देंगे
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को सीधी चेतावनी दी है। फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग आफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि अगर ट्रम्प कंपनी के मानकों को तोड़ते हैं तो यह प्लेटफॉर्म उनके पोस्ट हटा देगा। मंगलवार को एमएसएनबीसी से बातचीत करते हुए सैंडबर्ग ने कहा कि अगर राष्ट्रपति नफरत वाला भाषण या कोरोना को लेकर कोई गलत जानकारी पोस्ट करते हैं तो उसे डिलीट कर दिया जाएगा। पढ़े पूरी खबर
- पढ़ाई, नौकरी और रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए 5 टिप्स मदद करेंगे
देश में कोरोनावायरस आने के साथ से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं। अब टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों ऑनलाइन क्लासेस पर निर्भर हैं। हालांकि, डिवाइस के जरिए क्लासेस को शुरू करना जितना आसान सुनने में लगता है, दरअसल यह उतना आसान है नहीं। लगातार ऑनलाइन क्लासेस से टीचर्स, बच्चे और पैरेंट्स कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। यूनेस्को की रिपोर्ट बताती है कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। जबकि, अकेले भारत में यह आंकड़ा 32 करोड़ 7 लाख 13 हजार 810 है। पढ़े पूरी खबर
- इतिहास के पन्ने से
1828 में कोलकाता में राम मोहन राय और द्वारकानाथ टैगोर ने हिंदी सुधार आंदोलन की शुरुआत की थी।
1896 में आज ही के दिन डायल फोन का पेटेंट किया गया था।
1944 में देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था।
- हार न मानना ही आगे बढ़ना की कला है...
अगर सुशांत के परिवार और चाहने वालों ने उनकी मौत को आत्महत्या मान लिया होता तो मामला वहीं समाप्त हो जाता लेकिन चाहने वालों के लगातार संघर्ष के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अब हादसे की जांच सीबीआई के हवाले कर दी है ताकि सच सामने आ सके और जिंदा भी रह सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/cbi-probe-in-sushant-case-recruitment-agency-will-be-formed-for-government-job-army-coup-127630922.html
No comments:
Post a Comment