आज से 10 दिन के लिए घर-घर भगवान गणेश की स्थापना होगी। गणेश उत्सव घर में सुख-शांति लाने और घर से विघ्नों को दूर करने का उत्सव है। माना जाता है, जब घर में गणपति आते हैं तो वे अपने साथ सुख, शांति और आनंद लेकर आते हैं। जब वे घर से जाते हैं तो सारे विघ्न, दुःख और कष्टों को अपने साथ लेकर जाते हैं।
भगवान गणेश को दूर्वा, मोदक, लड्डू, कमल का फूल और अकुंश प्रिय है। ये 5 चीजें हमें 5 अलग-अलग संदेश देती है। भगवान की इन प्रिय चीजों में आनंद और सुख के संकेत हैं। गणेश उत्सव के मौके पर इन पांच सूत्रों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/jeevan-mantra/dharm/news/ganesh-utsav-greetings-ganesh-utsav-2020-5-favorite-things-of-lord-ganesha-include-them-in-wishes-for-your-family-and-friends-127638848.html
No comments:
Post a Comment