दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का जन्मदिन; शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ने 2006 में ली थी रुखसत - achhinews

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 August 2020

दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का जन्मदिन; शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ने 2006 में ली थी रुखसत

Your Ad Spot
aaj-ka-itihaas_1597935305

आज 21 अगस्त का इतिहास सुखद भी है और दुखद भी। इसी दिन लगातार तीन ओलिंपिक में 100 मीटर का गोल्ड मेडल जीतकर अपनी बादशाहत साबित करने वाले जमैकन एथलीट उसैन बोल्ट का जन्म हुआ था। वहीं, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ने इस दुनिया से रुखसत ली थी।

फिलहाल सुर्खियों में है भारतरत्न बिस्मिल्लाह खां का घर

bismillah_1597935413
  • आज भी जब शहनाई का जिक्र आता है तो भारतरत्न बिस्मिल्लाह खां याद आते हैं। 2006 में 90 वर्ष की उम्र में आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। फिलहाल, वाराणसी का उनका घर सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है उसका रिनोवेशन। दरअसल, बिस्मिल्लाह खां के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है।
  • मकान भी जर्जर हो चुका है। इस वजह से परिवार इसका कमर्शियल इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि, जब यह बात जाहिर हुई तो प्रशासन सक्रिय हुआ। फिलहाल इसका टूटना रद्द हो गया है। उनकी दत्तक पुत्री पद्मश्री सोमा घोष का कहना है कि उस्ताद ने अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का अमेरिका बसने का निमंत्रण सिर्फ एक कमरे में रखी चारपाई पर आने वाली सुकून की नींद के लिए ठुकरा दिया था।

आज ही बना था वन्य जीव संरक्षण कानून जिसमें फंसे थे सलमान

salman-khan_1597935440
  • भारत की संसद ने 21 अगस्त 1972 को भारतीय वन्य जीव संरक्षण कानून पारित किया था। इसका मकसद वन्यजीवों के अवैध शिकार, मांस और खाल के लिए अवैध व्यापार को रोकना था। वर्ष 2003 में इसमें कुछ बदलाव करते हुए दंड और जुर्माने को कठोर किया गया।
  • यह कानून न केवल जंगली जानवरों को बल्कि सूचीबद्ध पक्षियों और पौधों को भी संरक्षण देता है। दो साल पहले सलमान खान को इसी कानून के तहत काले हिरण के शिकार के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

इसके अलावा इतिहास में आज के दिन को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता हैः-

  • 1790: जनरल मीडोस के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने तमिलनाडु के दिंदीगुल पर कब्जा किया था।
  • 1915: प्रथम विश्व युद्ध में इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध लड़ने की घोषणा की।
  • 1938: इटली में सार्वजनिक और हाईस्कूलों में यहूदी शिक्षकों के पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया।
  • 1944: अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र के संगठन की योजना बनाने को लेकर पहली बार मुलाकात की।
  • 1957: सोवियत संघ ने दुनिया की पहली इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल आर-7 सेमेयोर्का का परीक्षण किया।
  • 1959: हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना।
  • 1986: कैमरून में ज्वालामुखी विस्फोट से निकली जहरीली गैस के कारण लगभग 2000 लोगों की मौत हुई।
  • 2005: बांग्लादेश और भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
aaj-ka-itihaas_1597935305
Birthday of world's fastest runner Usain Bolt; Bismillah Khan took the position in 2006


source https://www.bhaskar.com/db-original/explainer/news/birthday-of-worlds-fastest-runner-usain-bolt-bismillah-khan-took-the-position-in-2006-127636625.html

No comments:

Post a Comment

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad