गांव-घर के लोगों ने रोते बिलखते नहीं, खामोशी-साहस और गुस्से के साथ गलवान के वीर शहीदों को अंतिम विदाई दी - achhinews

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Post Top Ad

Blossom Themes

Saturday, 20 June 2020

गांव-घर के लोगों ने रोते बिलखते नहीं, खामोशी-साहस और गुस्से के साथ गलवान के वीर शहीदों को अंतिम विदाई दी

'जीवन तुमको दान कर के ही गया, झोली तुम्हारी आज भर कर ही गया...जाते हुए भी वो अपना धर्म निभा कर ही गया, सारे जगत को अपना ऋणी बना कर ही गया।'इंडियन आर्मी ने ये लाइनेंगलवान में शहीद हुए अपने जवानों को आखिरी सलाम देते हुए सोशल मीडिया पर लिखी हैं।

आर्मी ने शहीदों कीआखिरी यात्रा कीकुछ फोटो भी साझा की हैं, जिनमें इन वीर शहीदों के परिजन रोते-बिलखते नहीं, बल्कि उसी साहस के साथ इन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं, जिस साहस के साथ ये जवान गलवान में चीनी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद होगए।

उत्तर में हिमाचल के हमीरपुर में शहीद जवान अंकुश ठाकुर से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु के रामनाथपुरम में हवलदार के. पलानी को अंतिम विदाई देने सेना के उनके साथी पैतृक गांवों तक पहुंचे। इन फोटो को सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

शहीदों को आखिरी सलाम देती कुछ तस्वीरें...

तमिलनाडु :हवलदार के. पलानी

रामनाथपुरम में शहीद हवलदार के. पलानी को आखिरी सलाम।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ हवलदार के. पलानी की पत्नीवानाथ देवी।

तेलंगाना :कर्नल संतोष बाबू

16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू को अंतिम विदाई देनेलेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती पहुंचे।

पश्चिम बंगाल :जवान बिपुल रॉय

पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के शहीद जवान बिपुल रॉय के पिता।
बिपुल रॉय के गांव में अंतिम विदाई में जनसैलाब।

झारखंड: कुंदन कुमार ओझा

कुंदन कुमार ओझा को उनके पैतृक गांव डिहारी में आखिरी सलाम देते सेना के जवान।

मध्य प्रदेश :नायक दीपक सिंह

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नायक दीपक सिंह को विदाई स्थल पर लाते सैन्य अधिकारी।

हिमाचल प्रदेश : अंकुश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के जवान अंकुश ठाकुर की अंतिम विदाई।

पंजाब:नायब सुबेदार मनदीप सिंह

नायब सूबेदार मनदीप सिंह को उनके गांव सील में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

पंजाब: जवान गुरविंदर सिंह

पंजाब के जवान गुरविंदर सिंह को सैल्यूट करते सैन्य अफसर।

छत्तीसगढ़ :गणेश कुंजाम

शहीद गणेश कुंजाम छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के रहने वाले थे।

पश्चिम बंगाल :शहीद जवानराजेश उरांव

राजेश उरांव के परिजन। राजेश पश्चिम बंगाल के गांव बीरभूम के रहने वाले थे।

ओडिशा: नायब सूबेदार नंदूराम

ओडिशा के मयूरभंज के शहीद जवान नायब सूबेदार नंदूराम की अंतिम विदाई में सीएम नवीन पटनायक शामिल हुए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गलवान घाटी में शहीद हुए जवान राजेश उरांव को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव बीरभूम ,पश्चिम बंगाल में श्रद्धांजलि दी गई।


source https://www.bhaskar.com/db-original/news/farewell-to-martyred-soldiers-in-galvan-valley-with-full-military-honors-people-cheered-127431891.html

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot