कोरोना के संकट काल के दौरान बच्चे कब से जाएं और कैसे जाएं स्कूल? - achhinews

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Post Top Ad

Blossom Themes

Saturday, 20 June 2020

कोरोना के संकट काल के दौरान बच्चे कब से जाएं और कैसे जाएं स्कूल?

कोरोना संकट के चलते स्कूल/कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं। केन्द्र और राज्य सरकारें स्कूल खोलने की अलग-अलग तारीखें बता रही हैं। पेरेंट्स की मंशा क्या है? वे बच्चों को कब से स्कूल भेजना चाहते हैं? या नहीं भेजना चाहते हैं? यदि स्कूल खुलता भी है तो बच्चे जाएंगे कैसे?

हर घर से जुड़े इस अहम मुद्दे पर दैनिक भास्कर आज 21 जून से देशभर में सर्वे की शुरुआत कर रहा है। पेरेंट्स के क्या विचार हैं, उनकी क्या राय है, क्या वे बच्चों के स्कूल का निर्णय सरकार पर छोड़ देना चाहते हैं या खुद ही फैसला लेना चाहते हैं।

आखिर स्कूल कब खुलें? कैसे खुले? इस तरह के सवाल निश्चित ही आपके मन में भी होंगे।

इस गंभीर विषय से जुड़े सवालों को दैनिक भास्कर अपने सर्वे के जरिए आपके बीच लेकर आ रहा है।

सर्वे आज से 28 जून तक चलेगा। पाठकों से प्राप्त सर्वे परिणामों को जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

इन 4 आसान तरीकों से आप इस सर्वे में भाग लेकर अपनी राय हमें भेज सकते हैं।

  1. 1800-2124-777 टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल दें। आपको मैसेज के जरिए सर्वे फॉर्म का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करते ही फॉर्म खुलेगा। आप इसे भरकर सबमिट कर दें।
  2. दैनिक भास्कर ऐप या www.bhaskar.com पर जाकर आप सर्वे फार्म भर सकते हैं।
  3. दैनिक भास्कर के फेसबुक पेज पर जाकर भी आप इस सर्वे में भाग ले सकते हैं।
  4. सवालों के साथ दिए गए QR कोड को स्कैन करके सर्वे लिंक के जरिए भी आप अपनी राय हमें भेज सकते हैं।
  • सर्वे फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Link



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Dainik Bhaskar's survey across the country, when to go and how to go to school


source /national/news/dainik-bhaskars-survey-across-the-country-when-to-go-and-how-to-go-to-school-127429257.html

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot