छठवां अंतरराष्ट्रीययोग दिवस आज है। कोरोना महामारी के बीच देश-विदेश में इसे घर में रहकर ही मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ देर में भाषण देंगे। योग दिवस की शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी।
इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग' रखी गई है। देश में सुबह सात बजे डिजिटल इवेंट्स शुरू हो जाएंगे। आयुष मंत्रालय ने लेह में बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया।
मोदी ने ट्वीट करकहा- योग महामारी से लड़ने की शक्ति देता है
छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि योग महामारी से लड़ने में हमें मदद करता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना की वजह से इस बार योग दिवस अपने घरों में ही मनाएं। मोदी ने कहा कि ये समय दूरी बनाए रखने का है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि योग दूरी को खत्म करता है? योग चीजों को जोड़ता या एक साथ लाता है। उन्होंने कहा कि योग मन और शरीर के बीच की दूरी को समाप्त करता है, जो कई समस्याओं की जड़ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/yoga-day-diwas-2020-live-updates-narendra-modi-baba-ramdev-news-world-celebrates-international-yoga-haryana-rajasthan-delhi-gujarat-mumbai-127431978.html
No comments:
Post a Comment