केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाओं को शुरू करने से पहले काफी बातों कोदेखना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट किया,''हम रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट तभी शुरू करेंगे जब हमारी घरेलू उड़ानों में 50-60% ट्रैफिक होने लगेगा। अन्य देश मौजूदा शर्तों के बगैर अपने यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मंजूरी देंगे। एक बार हालात सामान्य होने पर हम धीरे-धीरे इंटरनेशनल उड़ानों को शुरू कर देंगे।''
पुरी ने फ्लाइट के किराए को लेकर कहा कि सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय किया है। उसकी अवधि 24 अगस्त के बाद भी बढ़ाई जा सकती है। इसके पहले 21 मई को मंत्रालय ने तीन महीने के लिए उड़ानों का किराया तय कर दिया था। इससे एयरलाइन कंपनियां यात्रियों से अधिक पैसा नहीं ले सकते हैं।
We can start regular international flights when our domestic traffic reaches about 50-60% & other countries open up to international traffic without present conditionalities.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 20, 2020
Once the situation evolves in that direction we will consider a calibrated opening.@MoCA_GoI
पहले बोला था, जुलाई-अगस्त तक शुरू कर सकते हैं
पिछले दिनों हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था किजुलाई-अगस्त तकइंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू कर सकते हैं। पुरी ने कहा था कि कोरोना वायरस की चाल अगर अनुमान के मुताबिक ही रहती है, तो जुलाई में इस बारे में फैसला हो सकता है कि कब इंटरनेशनल फ्लाइट्स खोली जाएं।
22 मार्च को प्रतिबंध लगा, 25 से घरेलू उड़ानें शुरू हुईं
- कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
- विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए केंद्र सरकार ने 6 मई से वंदे भारत मिशन शुरू की।
- 25 मई से कुछ सीमित शहरों के लिए घरेलू उड़ानें शुरू हुईं।
- वंदे भारत मिशन के जरिए विदेशों में फंसे करीब 2.75 लाख भारतीयों को लाया गया।
- वंदे भारत मिशन के तहत लाए गए यात्रियों में सबसे ज्यादा केरल के थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/civil-aviation-minister-hs-puri-says-we-can-start-regular-international-flights-when-our-domestic-traffic-reaches-about-50-60-127430844.html
No comments:
Post a Comment