अब तक 4.26 लाख संक्रमित; 1.75 लाख का इलाज चल रहा, 2.37 लाख ठीक हुए, 13 दिन से ठीक होने वालों की संख्या बीमारों से ज्यादा - achhinews

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Post Top Ad

Blossom Themes

Sunday, 21 June 2020

अब तक 4.26 लाख संक्रमित; 1.75 लाख का इलाज चल रहा, 2.37 लाख ठीक हुए, 13 दिन से ठीक होने वालों की संख्या बीमारों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 26 हजार 910 हो गई है। बीते 24 घंटे में 15 हजार 158 मरीज बढ़े। सबसे ज्यादा 3870 केस महाराष्ट्र में और इसके बाद 3000 मामले दिल्ली में आए। बीते 13 दिनों में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से काफी आगे निकल गई है। अब 1 लाख 75 हजार 904 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 37 हजार 252 ठीक हो चुके हैं। कुल 13 हजार 703 मरीजों की मौत हो चुकी है।

टेस्टिंग बढ़ने के साथ तेजी से बढ़ रहे केस

संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने की वजह बीते दिनों टेस्टिंग का बढ़ाया जाना भी है। 16 जून तक देश में अधिकतम डेढ़ लाख टेस्ट हुए थे, अब इनकी संख्या 2 लाख के करीब है। रविवार को 1 लाख 90 हजार 730 कोरोना टेस्ट किए गए।

8 जून तक बीमार, ठीक होने वालों से ज्यादा थे

तारीख एक्टिव केस ठीक हुए मरीज
08 जून 1.29 लाख 1.29 लाख
09 जून 1.33लाख 1.34लाख
10 जून 1.38लाख 1.40लाख
11 जून 1.42लाख 1.46लाख
12 जून 1.46लाख 1.54लाख
13 जून 1.50लाख 1.62लाख
14 जून 1.53लाख 1.69लाख
15 जून 1.52लाख 1.80लाख
16 जून 1.54लाख 1.87लाख
17 जून 1.60लाख 1.94लाख
18 जून 1.63लाख 2.05लाख
19 जून 1.68लाख 2.14लाख
20 जून 1.70लाख 2.28लाख
21 जून 1.75लाख 2.37लाख

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
20 जून 15918
21 जून 15158
19 जून 14740
18 जून 13829
17 जून 13108

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: उज्जैन में रविवार को 3 मामले सामने आने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 826 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। इस बीच, इंदौर जिले में 41 संक्रमित बढ़ गए। यहां अब तक4329 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3185 मरीज ठीक हुए हैं।
  • महाराष्ट्र:राज्य में रविवार को 3870 संक्रमित मिले। यह एक दिन में कोरोना के नए केस का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को यहांसबसे ज्यादा 3874 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। पुणे में भी24 घंटे में 823 मामले सामने आए। यहां यह एक दिन में संक्रमितों कीसबसे बड़ी संख्या है।
  • उत्तरप्रदेश: रविवार को बागपत में 11, हरदोई और मुरादाबाद में 8-8, मुजफ्फरनगर में 2 फर्रुखाबाद में 7, एटा में डॉक्टर समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितोंकी संख्या 17 हजार 200 पहुंच गई।
  • राजस्थान: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को राज्य में 154 मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा59 मरीज धौलपुर में मिले। इसके अलावा, जयपुर में 31, झुंझुनूं में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, डूंगरपुर में 5, राजसमंद में 3, झालावाड़, नागौर और उदयपुर में 2-2, चुरू में एक मामला सामने आया। एक मामला दूसरे राज्य से है।
  • बिहार: राज्य के 16 जिलोंमें रविवार को 21 महिलाओंसमेत 99 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 7602 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दरभंगा जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 32 मामले आए। इसके बाद समस्तीपुर में 18, बांका और भागलपुर में 9-9, पटना और रोहतास में 5-5, सीवान में 4, किशनगंज और नवादा में 3-3, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में 2-2, जहानाबाद, नालंदा और वैशाली में 1-1 संक्रमित मिला।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के धारावी इलाके में लोगों का टेम्परेचर लेता स्वास्थ्यकर्मी। धारावी में पिछले महीने केस तेजी से बढ़े थे, लेकिन अब यहां संक्रमण कंट्रोल हुआ है।


source /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-june-22-127435260.html

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot