ऐसे पर्यटक जो अंतरिक्षकी सैर करना चाहते हैं, उनका सपना 2024 तक पूरा हो जाएगा। स्पेस टूरिज्म स्टार्टअप 'स्पेस पर्सपेक्टिव' पर्यटकों को एक कैप्सूल बैलून में वायुमण्डल की सैर कराएगा।
स्टार्टअप ने कैप्सूल बैलून का नाम 'स्पेसशिप नेप्च्यून' दिया है, जिसमें 9 यात्री बैठ सकेंगे। यात्रा 6 घंटे की होगी। 2-2 घंटे वायुमण्डल तक पहुंचने और उतरने में लगेंगे। बचे हुए 2 घंटे में वायुमण्डल और अटलांटिक महासागर की खूबसूरती से रूबरू कराया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/happylife/news/new-company-space-perspective-wants-to-take-you-to-the-stratosphere-via-high-altitude-balloon-127432604.html
No comments:
Post a Comment